Hon'ble Chancellor

Vice Chancellor
Prof. H.S. Singh

मेरे प्रिय विद्यार्थियों,

यह मेरे लिए अत्यंत हर्ष और गौरव का विषय है कि माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर अपनी नव स्थापना के अल्प काल में ही सुनियोजित ढंग से उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के संघटक स्व वित्तपोषित राजकीय महाविद्यालय, शाहपुर मुजफ्फरनगर का शुभारंभ सत्रः2023-24 से हो रहा है। सभी विद्यार्थी यहाँ ज्ञानार्जन के साथ-साथ व्यवसायिक कौशल से सम्पन्न होकर अपने-अपने क्षेत्र में जायेंगे जाएंगे और प्रभावी ढंग से कर्तव्य निर्वहन करेंगे। मुझे विश्वास है कि यह महाविद्यालय बड़ी संख्या में छात्रों की प्रतिभा को निखारने और उनके स्वप्नों को साकार करने में महती भूमिका निभाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में संस्थागत शिक्षण-प्रशिक्षण और सामाजिक-आर्थिक समेकन पर बल दिया गया है। अब उच्चतर शिक्षा संस्थान शिक्षण और शोध के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियाँ भी निभाएंगे। ''सा विद्या या विमुक्तये'' अर्थात विद्या वही जो अज्ञान से मुक्त करे, स्वतंत्र चिन्तन प्रकाश की ओर ले जाए, समस्त पूर्वाग्रहों को दूर करे।

हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री, माननीय श्री नरेन्द्र मोदी के शब्दों में "Sky is not the limit"-. अर्थात आपकी क्षमताओं का विस्तार असीम है। नई शिक्षा नीति का उद्देश्य उच्चतर शिक्षा संस्थानों को स्वतंत्र रूप से आत्म निर्भर हो कर उच्चतम गुणवत्ता को सुनिश्चित करना है। विश्वविद्यालय द्वारा ऐसे सभी उपाय किए जाऐंगे जिससे शाहपुर स्थित यह संघटक महाविद्यालय इस क्षेत्र के युवाओं की शैक्षणिक आवश्यकताओं और आकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम हो सके। निश्चित ही महाविद्यलय द्वारा प्रदत्त बहु विषयक शिक्षा छात्रो की रुचि और क्षमता को परखने तद्नुरूप उसे पुष्पित-पल्लवित करते हुए और समृद्ध बनाने में सहायक होगी।

मैं नवोदित राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं का हार्दिक स्वागत करते हुए उनको स्वर्णिम विद्यार्थी जीवन के लिए असीम शुभकामनाएँ ज्ञापित करता हूँ।

प्रो. एच. एस. सिंह
कुलपति
माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय
सहारनपुर