About Us

Welcome to
Government College Shahpur

उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 की धारा 41 के अंतर्गत सभी राज्य विश्वविद्यालयों के अंतर्गत संघटक महाविद्यालय चलाने का प्रावधान किया गया। इस प्रावधान के अंतर्गत कुल सात नवनिर्मित महाविद्यालय माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के परीक्षेत्र में स्थापित किए जा रहे हैं। इन सात राजकीय संघटक महाविद्यालयों में से राजकीय संघटक महाविद्यालय शाहपुर मुजफ्फरनगर में सत्र 2023-24 से शिक्षण कार्य आरंभ करने की अनुमति कार्य परिषद, माँ शाकंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर द्वारा प्राप्त हुई। सत्र 2023-24 से इस महाविद्यालय में बी.ए. एवं बी.काॅम. पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा अनुभाग-5 के पत्रांक संख्या-2/2022/1070/सत्तर-5-2022-4/2021, दिनांक 21 जुलाई 2022 के अंतर्गत उच्च शिक्षण संस्थानों को बहुविषयक महाविद्यालय और हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन कलस्टरो, नाॅलेज हबों में परिवर्तित कर उच्चतर शिक्षण संस्थाओं के विखंडन को समाप्त करना है। इसका उद्देश्य उत्कृष्टता का अनुशीलन करने वाले स्वतंत्र स्वशासी संस्थान बनाना है। विश्वविद्यालय इन संघटक महाविद्यालय का प्रयोग नए संकाय अथवा शिक्षण अधिगम के नए विषयो के संचालन के माध्यम से बहुविषयक संस्था के रूप में करेंगे। इस योजना के अंतर्गत विश्वविद्यालय सभी महाविद्यालय को स्ववित्त पोषित योजनान्तर्गत अपने संसाधनों का प्रयोग करते हुए संचालित करेंगे। इन महाविद्यालयों के कर्मचारी राज्य सरकार के कर्मचारी नहीं होंगे। उत्तरप्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 के प्रावधानों के अंतर्गत संघटक महाविद्यालय के छात्रों की परीक्षा, डिग्री, डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट भी विश्वविद्यालय अपने परिनियमों के अंतर्गत प्रदान करेंगे।